CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के विरोध में आगजनी के बाद क्षेत्र का माहौल गड़बड़ा गया. जिसके कारण जिला प्रशासन के द्वारा छपरा में धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में आज मांझी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो मांझी ताजपुर सरयू पार आदि दर्जनों गांव से होते हुए मुख्य मार्ग से मुबारकपुर पहुंचा.
बताते चलें कि विगत 2 फरवरी को क्षेत्र में तीन युवकों की पिटाई एक पक्ष के लोगों द्वारा की गई थी. जिसमें गंभीर रुप से जख्मी एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी. वही दो युवकों का उपचार फिलहाल पटना में चल रहा है. इस घटना के बदले की भावना में दूसरे पक्ष के द्वारा मुख्य प्रतिनिधि विजय राय यादव के घर एवं पोल्ट्री फार्म में आग लगा दिया गया था. जिसके बाद आगजनी एवं हुए बवाल के कारण पूरे गांव में दहशत व्याप्त है.
जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है. उस घटना को लेकर उत्पन्न बवाल के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से यह मार्च निकाला गया. वहीं पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. जबकि पूरे गांव में एवं अन्य चौक चौराहों पर भी चप्पे-चप्पे पुलिस कघ तैनाती हुई है एवं आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है.