सारण डीएम एवं एसपी ने गंगा स्नान को लेकर पहलेजा घाट एवं सोनपुर मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण

सारण डीएम एवं एसपी ने गंगा स्नान को लेकर पहलेजा घाट एवं सोनपुर मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर चल रही तैयारियों तथा विधि व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नदी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था के साथ मंदिर परिसर में जलाभिषेक को लेकर विधि व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिया.

उस दौरान डीएम ने कहा कि हरिहरनाथ क्षेत्र के मेले में इस बार अपार भीड़ जुटने की संभावना है. जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि मेलार्थियों एवं दर्शनार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था हो सके और किसी प्रकार की समस्या या गैदरिंग नहीं हो. वही एसपी श्री कुमार ने बताया कि मेला में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वही मेला में सादे वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो. इस अवसर पर सरण डीएम एसपी के साथ अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़