सारण डीएम के आदेश पर आधा दर्जन नर्सिंग होम को किया गया सील

Chhapra Desk – सारण डीएम के आदेश पर बीडीओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनता बाजार के निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम एवं अलट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी किया. डीएम के आदेश पर की गई छापेमारी के दौरान छ: अस्पतालों को सील कर दिया गया. छापेमारी के उपरांत कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. छापेमारी में बीडीओ विमला कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर के चिकित्सा प्रभारी श्रवण कुमार झा के अलावे जनता बाजार के पुलिसकर्मी शामिल रहें.

इस संबंध में बताया जाता है कि डॉ उमेश कुमार के विश्वास सेवा सदन, कुमार अलट्रासाउंड, डॉ वी ठाकुर, जर्राही सेवा सदन, मां नर्सिंग होम, आयूष चाइल्ड बर्थ अस्पताल के अलावे जीवन ज्योति आदि अस्पतालों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में पता चला कि अधिकांश अस्पताल और नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से संचालित किये जा रहे थे. मौके पर विश्वास सेवा सदन, जर्राही सेवा सदन, कुमार जांच घर, आयूष नयू बर्न एण्ड चाइल्ड केयर सेंटर, शिव महिमा पोली क्लिनिक और डॉ ठाकुर आदि अस्पतालों को सील कर दिया गया. जनता बाजार के अन्य कई अस्पताल और नर्सिंग होम संचालक अपने अपने नर्सिंग होम को बंद करके फरार हो गए.

इस वजह से कइ अस्पतालों की जांच नही हो सकी. बताया जाता है कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि जनता बाजार के तमाम निजी स्वास्थ्य केंद्रों को अवैध तरीके से संचालित किया जाता है. नौसिखिए चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफों के वजह से कई बार मरीजों की जान भी चली जाती है. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी श्रवण कुमार झा ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला में भेजी जा रही है.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़