सारण तटबंध के टूटने से अनेक गांव में घुसा पानी ; जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

सारण तटबंध के टूटने से अनेक गांव में घुसा पानी ; जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड अंतर्गत अमरपुरा पंचायत बंजरिया शीतलपुर गांव के समीप सारण तटबंध के टूटने से अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो दिनों से रिसाव हो रहा था जिसपर स्थानीय प्रशासन की नजर बनी हुई थी लेकिन उक्त स्थल पर सही कार्य नही होने के कारण यह बांध टूट गया. हालांकि इस विषय पर जब स्थानीय प्रखंड विकाश पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सिधवलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस रिसाव की जानकारी प्राप्त नही हुई थी.

अगर जानकारी प्राप्त रहती तो समय रहते इसे सुधार कर लिया जाता तो बांध नहीं टूटता. सारण तटबंध के टूटते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया तथा कुछ देर के लिए आम जनता अपने अपने कीमती सामान सहित सामग्रियो को हटाने लगे. इस बांध के टूटने से करीब दो से तीन पंचायत प्रभावित हो गया तथा किसानों का फसल जो पक कर तैयार हुआ था वो बेकार हो गया. वहीं मौके पर पहुंचे जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने स्थानीय गंडक विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर बरसे.

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन एवं गंडक विभाग द्वारा समय रहते अगर व्यवस्था किये रहते तो आज यह नौवत नही आती. उन्होंने सरकार से कार्रवाई कराने की बात कह डाली. समाचार लिखे जाने तक बांध पर मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा था. मौके पर गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, आम आदमी पार्टी के बैकुंठपुर विधानसभा प्रभारी डॉ प्रशान्त कुमार, नैमुल्लाह अंसारी, मुखिया मुन्ना कुंवर, अमरपुरा मुखिया मुन्नू तिवारी, अमरजीत शाही, मनोज दुबे, सिधवलिया प्रमुख पति नरेंद्र तिवारी, सिधवलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, सीओ अभिषेक कुमार, गोपालगंज पुलिस अधीक्षक आनद कुमार, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, गोपालगंज डीडीसी सहित सैकड़ो जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे.

Loading

E-paper