Chhapra Desk- सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल से यादव टोला तक बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य विगत अप्रैल माह से ही कतिपय लोगो द्वारा अतिक्रमण के कारण लंबित था. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण कृष्णा कुमार ने जिला प्रशासन बिहार सरकार सहित लोक शिकायत निवारण कोषांग में भी लिखित शिकायत दर्ज कराया था. जिसके बाद उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह के आदेश पर सोमवार एवं मंगलवार को मापी किया गया था. वही मंगलवार को उक्त सड़क सहित आस पास के जमीन की मापी बिहार सरकार के अमीन रौशन कुमार द्वारा की गई थी. मापी के दौरान शनिवार को सभी अतिक्रमित संरचना की पहचान करते हुए चिन्हित किया गया है.
मंगलवार को नापी में आई दिक्कतों को देखते हुए पूरी प्रसासनिक अमला मापी स्थल पर मौजूद रहा. मौके पर दिघवारा थाना के एसआई लव कुमार द्विवेदी, सैप जवान दिनेश सिह, राजा प्रसाद, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी धनेश प्रसाद ने बताया कि मापी के उपरांत लगभग आधा दर्जन निर्मित एवं अर्धनिर्मित मकान अतिक्रमण की जद में पाया गया है. जिसे खाली कराकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ करने की करवाई की जाएगी.