सारण : दोस्त ने रुपये के लिए की थी आयुष की गला रेत कर हत्या ; मामला दाउदपुर के मदनसाठ की ; दो दोस्त गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव स्थित चंवर में की गई किशोर की हत्या का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर किशोर के दोनों हत्यारों को बाइक व खून लगे गमछे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हत्यारों में एक कोपा थाना क्षेत्र के समहौता का हीं मुकेश सिंह का पुत्र सन्नी कुमार सिंह उर्फ छोटू जबकि दूसरा दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोइयां गांव निवासी तारकेश्वर महतो का पुत्र अमित कुमार महतो है. दोनों ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हेडक्वार्टर डीएसपी सौरभ जायसवाल व थानाध्यक्ष विरेंद्र राम के समक्ष स्वीकार भी कर ली है. गिरफ्तार सन्नी कुमार सिंह ने बताया कि करीब 5 माह पहले आयुष कुमार सिंह ने 7 हजार रुपये उससे लिया था। मांगने पर टाल-मटोल कर रहा था. जिसको लेकर मैंने 6 अप्रैल को अपने अपने दोस्त बगोइयां निवासी अमित कुमार महतो से बात की और एक साजिश रची. उसके बाद दूसरे दिन 7 अप्रैल को करीब साढ़े दस बजे सन्नी ने फोन करके आयुष को घर से बुलाकर अपनी मोटर साइकिल से लेकर दाउदपुर पहुंचे और साथ मे नाश्ता-पानी किया. उसके बाद सन्नी से अपने दोस्त अमित से फोन पर बात की. अमित ने आयुष को लेकर मदनसाठ गांव के बाहर पहुंचने की बात की. जब सन्नी आयुष के साथ वहां पहुंचा तो अमित पहले से हीं मौजूद था. उसके बाद तीनों भूंजा खाते हुए बगीचा में पहुंच गए. जहां साजिश के अनुसार सन्नी व अमित ने मिलकर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान बचने की कोशिश में आयुष गड्ढे में जा गिरा. उसके बाद दोनों ने मिलकर चाकू से गोद-गोद कर आयुष की हत्या कर दी. हत्या के बाद सन्नी अपनी बाइक से गांव पहुंचने के पहले खून से लथपथ गमछा, चाकू और मोबाइल फोन बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज से नीचे फेंक कर फरार हो गया. वहीं घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अमित पटना भाग गया.

मां ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

आयुष अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी हत्या के बाद उसकी मां रूबी देवी के द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए 24 घण्टे के अंदर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें की बीते दिन मदनसाठ गांव के बघाकोल चंवर में सम्हौता निवासी भूषण सिंह के पुत्र 16 वर्षीय आयुष कुमार सिंह का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. उसके बाद दाउदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया था. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया था.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़