CHHAPRA DESK – सारण नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में छपरा नगर निगम, मशरक, मांझी एवं कोपा का रिजल्ट घोषित हुआ. जिसमें सर्वाधिक बड़ी जीत छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता की है. जबकि डिप्टी मेयर के पद पर रागिनी देवी ने 685 वोटों से जीत दर्ज की है.
छपरा नगर निगम से राखी गुप्ता ने 19051 वोटों से दर्ज की जीत
छपरा नगर निगम के मेयर पद पर राखी गुप्ता ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 29079 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद रफी इकबाल को 10028 वोट मिले. इस प्रकार राखी गुप्ता ने 19051 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है. जो कि, एक बड़ी जीत मानी जा रही है. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर रागिनी देवी ने अपनी जीत दर्ज की है. रागिनी देवी ने कुल 11892 वोट हासिल किया और दूसरे नंबर अब्दुल कयूम अंसारी रहे. जिन्हें 11207 वोट हासिल हुए हैं. इस प्रकार रागिनी देवी ने 685 वोटों से जीत दर्ज की.
मशरक नपं के सोहन महतो बने मुख्य पार्षद एवं नमिता कुमारी बनी उपमुख्य पार्षद
मशरक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद का ताज सोहन महतो को मिला जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर नमीता कुमारी नवनिर्वाचित घोषित हो गई. नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन महतो जहां 4033 वोट से चुनाव जीत दर्ज की तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार को मात्र 2133 तथा नलिन कुमार को 2094 वोट से संतोष करना पड़ा. वही उपमुख्य पार्षद पद पर नमीता कुमारी को 1910 वोट प्राप्त हुआ जो पूर्व जिला पार्षद पुष्पा कुमारी को 1459 वोट से संतोष करना पड़ा. वही नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 2 से पार्षद पद पर 431 वोट पाकर राजेश कुमार तिवारी ने जीत दर्ज कर ली है.
मांझी में विजया देवी को मिला मुख्य पार्षद का ताज, नीतू सिंह बनी उप मुख्य पार्षद
नगर पंचायत मांझी के मुख्य पार्षद का ताज शैलेश यादव की पत्नी व बिट्टू यादव की माता 55 वर्षीय विजया देवी को मिला. विजया देवी को 2165 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकू कुमारी को 1830 मत मिले. वहीं मांझी के
उप मुख्य पार्षद के पद से कृष्णा सिंह की पत्नी नीतू सिंह विजयी रहीं. उन्हें कुल 1760 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं मांझी की पूर्व प्रखंड प्रमुख अख्तरी बेगम को 1326 मत मिले.
कोपा नगर पंचायत की पहली चेयरमैन एवं डिप्टी चेयरमैन बनी रोख्सार खातुन एवं माधुरी सिंह
नवगठित कोपा नगर पंचायत के चुनाव में रोख्सार खातून ने चेयरमैन पद पर तथा माधुरी सिंह ने डिप्टी चेयरमैन के पद पर बाजी मार ली है. रोख्सार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उर्मिला देवी को छह वोटों के अंतर से हरा दिया. वही डिप्टी चेयरमैन के पद पर माधुरी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कंवलपति देवी को 322 वोटों के अंतर से पराजित किया है.