Chhapra Desk – छपरा व्यवहार न्यायालय में जब पत्नी ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी अपने पति के पक्ष में बयान देने से इन्कार किया तो आरोपी पति अपने पत्नी और 04 वर्षीय बेटे को जान से मरने की धमकी देते हुए उसे छपरा कोर्ट परिसर में ही छोड़कर फरार हो गया. घटना तरैया थाना के डुमरी छपिया गांव की है।घटना के बाद पीड़ित महिला गुड़िया देवी अपने 04 वर्षीय बच्चे के साथ तरैया थाना पहुंच कर अआपबीती सुनाई है. पीड़िता ने कहा कि उसके पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते है.
जिसको लेकर उसने तरैया थाने में कांड संख्या 06/20 दर्ज कराया है. जिसमे उसके पति बब्लू सिंह व अन्य सदस्य आरोपी है. केस दर्ज करवाने के बाद उसके पति और उसके ससुराल वाले तंग व प्रताड़ित कर रहे है. न्यालय से उसका पति सुलह का बात कहकर 06 माह से औपबंधिक जमानत पर था. अब जमानत रद्द हो गया है तो पीड़ित पत्नी को बहला फुसलाकर न्यालय ले गया और केस सुलह करने के लिए पत्नी पर कोर्ट में अपने मन मुताबिक बयान देने का दबाव बनाने लगा.
जब पीड़ित पत्नी ने उसके पक्ष में कोर्ट में ब्यान देने से इन्कार किया तो अपनी पत्नी और 04 वर्षीय पुत्र को जान मारने की धमकी देते हुए वही छोड़कर भाग गया. 04 वर्षीय आयुष ने भी मार्मिक ढंग से बताया की उसके दादा भी उसे कैसे कोर्ट में बयान नही देने कि बात पर घर में नही रहने देने की धमकी देते है।पुलिस मामले की जांच कर रही है.