CHHAPRA DESK – बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति के बैनर तले सोमवार से जिले के कृषि समन्वयक अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें गए. इसको लेकर जिले के कृषि समन्वयकों ने कार्य समिति के बैनर तले लिखित रूप से जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र भी समर्पित किया है.
कृषि समन्वयक अनिरुद्ध कुमार सिंह, मिथुन कुमार, केशव सिंह, अभिषेक वर्मा,प्रमोद रंजन,सुनील कुमार सिंह,अविनाश कुमार सिंह,संजय राय,हेमंत कुमार आदि ने कहा है कि पांच सूत्री मांगों को लेकर तीन वर्ष से विभाग को मांग पत्र समर्पित कर रहे है।साथ ही कई बार राज्य स्तर पर वार्ता भी हुई है, लेकिन आज तक मांग पूरी करने पर कोई विचार नहीं किया गया है. कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
कृषि समन्वयकों ने कहा कि कृषि समन्वयकों का ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4600 करने, कृषि समन्वयक का नाम बदलकर कृषि विकास पदाधिकारी करने, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद में 33 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने,लैपटॉप,बाइक और ऑपरेशनल व्यय के लिए 4000 रूपये प्रतिमाह देने तथा कृषि समन्वयक के पद को उर्वरक निरीक्षक घोषित करना शामिल है.
बता दें कि यह हड़ताल ऐसे समय में किया जा रहा है जब सारण सहित कई जिला सुखाड़ की चपेट में है. इनके हड़ताल पर जाने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना अधिकारियों और किसानों को करना पड़ सकता है.