Chhapra Desk – पुलिस को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है लेकिन छपरा में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. मामला डोरीगंज थाना पुलिस की है. छपरा-आरा पुल के पास एक सड़क हादसा में जख्मी युवक को तड़पते हालत में गश्ती की पुलिस ने अपनी गाड़ी में लादकर सदर अस्पताल पहुंचाई. पुलिस ने बताया कि डॉ हरेराम ने सूचना दिया कि एक सड़क हादसा हो गई है.
जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर वहां पर जख्मी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाई. जानकारी के अनुसार पुल के पास बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां पर गंभीर हालत में इलाज चल रही है. विदित हो कि कोइलवर थाना के बिनगांवा निवासी त्रिलोक महतो के पुत्र गाेलू कुमार है. वह शुक्रवार को बाइक से अपने घर लौट रहा था.
पुल के पास बालू लदी ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. ट्रैक्टर काफी अधिक स्पीड में थी. अचानक बाइक वाला को रौंद कर भाग गया. जहां पर युवक जख्मी होकर खून से लथपथ होकर तड़प रहा था. कुछ लोग केवल वीडियो बना रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और अपनी मानवीयता को दर्शायी. इसकी काफी सराहना की जा रही है. लोग इसे शेयर कर सारण पुलिस की कार्यों की सराहना कर रहे है.