सारण पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ ; पुलिस के हत्थे चढ़े 04 बाइक चोर

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी में संलिप्त चार चोर को चोरी की गई चार बाइक और मास्टर चाबी कछ साथ गिरफ्तार किया है. चोरी में संलिप्त चार चोरों की पहचान सारण के कोपा थाना क्षेत्र के चतरा निवासी विकास राम पिता मोतीलाल राम एकमा थाना क्षेत्र के लगुनि निवासी गोलू महतो, फुटटी कला निवासी संदीप यादव और पड़ोसी जिला सिवान के हसनपुरा इसरा निवासी दीपक यादव पिता श्याम देव यादव के रूप में हुई है.एकमा थाना के परसा में में चोरी गए बाइक के अनुसंधान में रैकेट का खुलासा हुआ है. बाइक चोरी में गिरफ्तार विकास के निशानदेही पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

बाइक का चोरी के एक दूसरे जिला में खपाने का काम करते है

चोरी में गिरफ्तार युवको ने बताया कि सभी चोर अंतरजिला नेटवर्क के तहत काम करते हुए एक जिला से चोरी की गई बाइक को दूसरे जिला में बेचने और छिपाने का काम करते है. जिससे बाइक पकड़े जानी की संभावना कम होती है. जिला के अनेक क्षेत्र में गिरोह द्वारा चोरी के घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. फ़िलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार युवको को केंद्र बिंदु में रखकर अनुसंधान में जुटी हुई है. जिससे और बड़े गिरोह के पर्दाफास होने की संभावना हैं.

Loading

Crime E-paper