CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिला के मढौरा थानान्तर्गत चोरी के 05 मोटरसाईकिल के साथ 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि मढौरा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रगणशील थी. उसी दौरान थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी रवि कुमार एवं धीरज सिंह चोरी की एक स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम के द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई. वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गई है
गिरफ्तार अन्य चार अपराधियों में मढौरा थाना क्षेत्र के चनना गांव निवासी धीरज कुमार सिंह उर्फ आर्या पोझी गांव निवासी अशोक राम, खैरा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी शहाबुद्दीन, गौरा ओपी क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी राकेश राय शामिल है. एसपी नज बताया कि अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा स्वीकार किया गया कि उनका गिरोह छपरा जिला सहित अन्य जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करते हैं. जिसके बाद मोटरसाइकिल को मोडरनाईज कर उनके द्वारा बेचा जाता है.