सारण पुलिस ने अपराधी गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों को लोडेड पिस्टल एवं लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो कुख्यात अपराधियों को लोडेड पिस्टल एवं लूट के सम्मान के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत छापेमारी की गई तो वहां से दो अपराधियों को लोडेड पिस्टल एवं लूट के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी आर्यन पाठक एवं आशीष कुमार शामिल है.

एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के द्वारा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूट कांडो को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से परसा थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में लूटी गई दो मोबाइल एवं दो सोने की चेन बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ही अपराधी शातिर है और टीम बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़