सारण पुलिस ने अभियान चलाकर 4 दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

Chhapra Desk – बिहार में शराबबंदी के बाद छपरा जिले के दियारा क्षेत्रों एवं तटीय इलाकों में शराब भट्ठियों की बाढ़ सी आ गई है. वैसे यह कारोबार काफी समय से इन क्षेत्रों में फल फूल रहा है. पुलिस समय समय पर इन क्षेत्रों में एवं शहर के तटीय इलाकों में छापेमारी करती रहती है. हालांकि तटीय इलाकों से शायद ही कभी धंधेबाजों की गिरफ्तारी हो पाती है. धंधेबाज प्रायः फरार हो जाते हैं.

वहीं पुलिस द्वारा भट्ठी को ध्वस्त किए जाने के बाद अगले दिन से फिर उस क्षेत्र में में शराब चुलाई का काम प्रारंभ हो जाता है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को शहर के तटीय इलाकों एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के नदी तटों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में जावा महुआ को तहस-नहस किया. वही करीब 1000 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस समय पर ड्रोन का सहारा लेकर भी दियारा क्षेत्र में चल रहे शराब भट्ठियों का पता लगाकर छापेमारी कर रही है.

वहीं पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कुल 22 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वही अलग-अलग क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान करीब 14000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है. इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़