सारण पुलिस ने काली सिंह एवं उसके सहयोगी को हथियार के साथ दबोचा

सारण पुलिस ने काली सिंह एवं उसके सहयोगी को हथियार के साथ दबोचा

CHHAPRA DESK- सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी रूपेश कुमार सिंह उर्फ काली सिंह तथा उसके सहयोगी रोहन कुमार उर्फ विशाल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक चोरी की बाइक बरामद किया है.

बता दें कि काली सिंह छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर टाडी निवासी बृजकिशोर सिंह की हत्या का अभियुक्त है जो कि फरार चल रहा था. उसके खिलाफ मुफस्सिल थाना एवं भगवान बाजार थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वही विशाल के खिलाफ गड़खा, मुफस्सिल एवं अमनौर थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने दोनों को रिविलगंज थाना अंतर्गत इनई गांव से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. विज्ञप्ति जारी कर सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा दोनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिनसे उनके अन्य सहयोगी के विषय में पूछताछ की जा रही है.

Loading

E-paper