Chhapra Desk – सरण पुलिस ने ड्रोन की मदद से शहर के दियारा क्षेत्र एवं तटीय इलाके में छापेमारी कर दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. बताते चलें कि दियारा क्षेत्रों में शराब भट्ठियों के संचालन की सूचना के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एवं उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से ड्रोन की मदद से रिविलगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत दिलिया रहिमपुर का भ्रमण कर शराब की छापेमारी की गई तथा शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया.
साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा अब तक अनेकों बार इस क्षेत्र में छापेमारी की गई है और हर बार दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है.