सारण पुलिस ने दोहरे ह’त्याकां’ड का किया खुलासा ; ऑनर किलिं’ग में लड़की के भाई ने की थी बहन व उसके प्रेमी की ह’त्या

सारण पुलिस ने दोहरे ह’त्याकां’ड का किया खुलासा ; ऑनर किलिं’ग में लड़की के भाई ने की थी बहन व उसके प्रेमी की ह’त्या

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के गौरा ओपी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पूरा मामला ऑनर किलिंग का ही निकला जैसा कि हलचल न्यूज 24 ने अपनी खबर के माध्यम से आशंका जताई थी कि – “अभिमन्यु-आरती हत्याकांड के जुड़ रहे हैं तार ; कहीं मामला ऑनर किलिंग का तो नहीं ?” सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने जांचोपरांत दोहरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए उस मामले में अनीता के भाई संतोष राय समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार संतोष के अलावे अन्य दो युवक अनीता के चचेरे भाई हैं. तीनों के द्वारा अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया था. जहां अभिमन्यु कुमार राय उर्फ भानु का शव गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के समीप खेत से बरामद किया गया था. जिसकी हत्या चाकू से गोद-गोद कर की गई थी. उक्त संबंध में गौरा ओपी में कांड सं०-011/ 23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गौरा ओपी पुलिस दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त संतोष राय, मुन्ना कुमार एवं नंदू राय को तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के क्रम में उनके निशानदेही पर अगहरा तेलपुरखा चंवर से एक अन्य शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान उनकी बहन आरती कुमारी के रूप में की गई.

 

पुछताछ के क्रम मे उक्त अप्राथमिकी अभियुक्तों के द्वारा प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या किये जाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. इस सबंध में गौरा ओपी कांड संख्या-612/23 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. टीम में गौरा ओपी अध्यक्ष पुअनि सुभाष कुमार पासवान, पुअनि गुलाम मुर्तजा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़