CHHAPRA DESK- सारण जिले में फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ जिला प्रशासन काफी सख्त है. एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश के बाद फरार चल रहे वारंटियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लगातार 2 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस बल के द्वारा पांच वारंटियों के घर की कुर्की-जब्ती की गई है. आज जिला के दिघवारा थानांतर्गत, दिघवारा थाना कांड संख्या-389/21 में फरार चर रहे नामजद अभियुक्त दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव निवासी सतेंद्र राम के घर की कुर्की-जब्ती की गई.
वहीं तथा परसा थानांतर्गत परसा थाना कांड संख्या-69/09 में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त परसा थाना क्षेत्र के जवलकी गांव निवासी राकेश सिंह के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई. जबकि बीते दिन भी जिला के दरियापुर थानांतर्गत, दरियापुर थाना कांड संख्या-424/22 में फरार अभियुक्त 01 परमा पंडित, पिता- जुगुल पंडित, 02 फुलावती देवी, पति – परमा पंडित, 03 नीरज पंडित, पिता – परमा पंडित सभी ग्राम-ढोघहा, थाना- दरियापुर के घर की कुर्की-जब्ती की गई तथा कांड के अन्य नामजद अभियुक्त रंजीत पंडित, पिता -परमा पंडित, ग्राम-ढोघहा, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार भी किया गया.