सारण पुलिस ने मोबाइल झपट्टा मारकर भागने वाले दो बदमाशों को चोरी की दो मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार ; दो कांडों का किया गया उद्भेदन

Chhapra Desk-  सारण पुलिस ने मोबाइल झपट्टा मारकर भागने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा के दो कांडों का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार दोनों बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं. जिसमें नया टोला बिशुनपुरा निवासी सोनू कुमार एवं नीतीश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार शामिल हैं.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में विगत महीने थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी ट्रैक्टर चालक प्रेम कुमार को फोरलेन पर मेहिया गांव के समीप मोबाइल से बात करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल उस समय झपट लिया था जब वह ट्रैक्टर से उतरकर फोन से बात कर रहा था.

वहीं दूसरी घटना में पटना के दानापुर निवासी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार का भी मोबाइल उस समय बदमाशों ने झपट लिया था जब वह अपनी स्कूटी खराब होने के बाद फोरलेन पर अपने दोस्तों को सूचित कर उन्हें बुला रहे थे. उक्त दोनों घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में मुफसिल थाना की पुलिस टीम द्वारा तकनीकि साक्ष्यों एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दोनो अभियुक्त सोनू कुमार एवं नीतीश कुमार उर्फ गुड्ड़ को गिरफ्तार किया गया.

गिरफतार अपराधकर्मियों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं उनकी निशानदेही पर चोरी की गई दोनो मोबाईल को बरामद किया गया. इस संबंध में मुफसिल थानान्तर्गत कमरा काड सं0-232/22 एवं 314/22 अन्तर्गत अग्रेसर कारवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मयों के स्वीकारोक्ति एवं साइयों के आधार पर इस कांड में लिया अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़