सारण पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार ; बरामद की गई लूटी गई मोबाइल

सारण पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार ; बरामद की गई लूटी गई मोबाइल

CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थानान्तर्गत लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के अपराधी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र से लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान उक्त अपराधी के पास से लूटी गई एक मोबाइल भी बरामद की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि तरैया थाना पुलिस ने क्षेत्र से लूट के कांडो में वांछित 01 अपराधकर्मी को 01 देसी पिस्टल एवं 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर लूट के मोबाईल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव निवासी सतेंद्र कुमार बैठा बताया गया है. उसके द्वारा तरैया थाना क्षेत्र में विगत 8 जुलाई को अपने साथियों के साथ एक लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिस संबंध में तरैया थानान्तर्गत कांड सं0-229 / 22, दिनांक 09.07.22, धारा-392 ना०प०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. एसपी ने बताया कि उक्त मामले में उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढौरा अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल तथा थानाध्यक्ष, तरैया थाना सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया. जिसके आलोक में तरैया थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर लूट कांड में संलिप्त अपराधकर्नी सत्येन्द्र कुमार बैठा को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा उपरोक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा उसकी निशानदेही के आधार पर लूटी गई मोबाईल को बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर उक्त कांड में संलिप्त अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़