सारण पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

CHHAPRA DESK – सारण जिला पुलिस ने के गौरा ओपी क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से पुलिस ने 01 देसी पिस्टल, 02 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, 01 स्टील चाकू, 04 मोबाईल एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान गौरा ओपी के पुलिस गस्ती दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है. गुप्त सूचना पाकर गौरा ओपी पुलिस गस्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी के औदानपट्टी निवासी सत्यम कुमार सिंह, नरहरपुर निवासी राहुल कुमार एवं रामपुर खोर्रम निवासी सिन्धु कुमार शामिल हैं। सभी अपराधियों को पुलिस ने 01 देसी पिस्टल, 02 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, 01 स्टील चाकू, 04 मोबाईल एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है. इस सम्बंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-355 / 22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर उनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

Loading

Uncategorized