CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थाना पुलिस ने यूपी से आ रहे पिकअप पर लदे अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए 5 कारोबारियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी देते हुए नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुरकुरे लदे पिकअप वैन पर छुपाकर अंग्रेजी शराब पटना ले जाया जा रहा है. जिसके आधार पर उसी बीच थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जो लाइनअप कर रही थी, उसे पुलिस ने रोककर उसमें बैठे 4 लोगों से पूछताछ की तो लाइनर ने बताया कि सिताबगंज बाजार के पास पिकअप गाड़ी खड़ी है,
जहां पहुंच कर शराब लदे पिकअप को बरामद किया गया. पुलिस के गाड़ी को देखते ही पिकअप चालक भागने में सफल रहा. हालांकि पिकअप पर बैठा एक अन्य धंधेबाज फतुहा के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वही कुल 4 लोगों को कार से गिरफ्तार किया गया है, जो कि लाइनर का काम कर रहे थे. थनाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप पर लदे कुरकुरे के नीचे कुल 60 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. यह सभी अंग्रेजी शराब 2880 पीस है.
उन्होंने बताया कि 8 पीएम ब्रांड के ट्रेटा पैक तथा 5 कार्टन में पैक 750ml के 60 पीस वाले स्टैंग ब्रांड के अंग्रेजी शराब है. वहीं 2 वाहनो को जब्त करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जेल भेजे गए रवि कुमार पटना बाईपास, संतोष कुमार बेऊर पटना, चंदन कुमार नाला पर पटना सिटी, प्रिया सिंह अरवल, राहुल कुमार फतुआ पटना को विभागीय कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.