Chhapra Desk – सारण जिला नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा मशरक प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिउरी में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता तथा फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राम किशोर कुमार, बलिराम कुमार, सुरेश कुमार तथा विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. आगत अतिथियों का स्वागत फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के मशरक प्रखंड के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.
आज अंतिम दिन विभिन्न प्रतिभाओं के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया जिसमें 1600 मीटर के दौड़ में अंकित कुमार प्रथम अजीत कुमार सेकंड तथा लव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 800 मीटर की दौड़ में प्रिंस कुमार प्रथम सुधीर कुमार द्वितीय तथा रंजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिकाओं के लिए आयोजित 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजली कुमारी ने प्रथम काजल कुमारी ने द्वितीय तथा अंजलि 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ग्रुप ने पीटी उषा ग्रुप को 50-30 के बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल पर अपना कब्जा जमाया. वही फुटबॉल का मुकाबला अंत तक रोमांच से भरा रहा जिसमें आखिरी मिनट में बेलौर फुटबॉल क्लब ने गोलकर विजेता का किताब अर्जित किया. बालिकाओं के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में छोटी कुमारी ने प्रथम श्रुति कुमारी ने द्वितीय आंचल कुमारी ने तृतीय तथा रिया कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंटू कुमार यादव ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिससे उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है कार्यक्रम के आयोजक प्रिंस कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने से हमें गांव में छुपी प्रतिभाओं को खोज करने में मदद मिलेगी तथा उन्हें भी एक मंच प्रदान कर हम उनके प्रतिभा को निखारेंगे.
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक प्रियरंजन कुमार, जयकिशोर कुमार, रविंद्र राम, त्रिलोकी सिंह, आशा देवी, उर्मिला देवी, कृष्णा कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य कुमार, रोहित कुमार, विक्की कुमार, शिवम कुमार, आदर्श कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रकाश कुमार, राजा कुमार, अभय कुमार, नागेंद्र रायसत्यम कुमार, सोनू कुमार, बिल्टू कुमार, नितेश कुमार, जोधा कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.