सारण : भूमि विवाद में अधेड़ की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या ; पीएमसीएच में उपचार के दौरान हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढका गांव में भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ की मौत छपरा से रेफर किए जाने के दौरान रात्रि पहर पीएमसीएच में उपचार के क्रम में हुई है. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढका गांव निवासी 50 वर्षीय बिंदा राय बताए गये हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिंदा राय का गांव के कुछ लोगों के साथ पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. जहां पंचायती के दौरान बुधवार को मापी का दिन रखा गया था. मौके पर अमीन भी पहुंचे हुए थे, तभी उनके बीच पुन: झगड़ा होने लगा. जिससे अमीन वहां से चले गए. जिसके बाद बिंदा राय इस बात की शिकायत दर्ज कराने थाना जा रहे थे. तभी उनके विपक्षी गंगा राय एवं उनके पुत्रो द्वारा उनसे मारपीट शुरू कर दी गई.

मारपीट के दौरान बिंदा राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बनियापुर ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया लेकिन स्थिति बिगड़ते देख उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद मृतक के घर वालों में कोहराम मच गया.

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक मृतक का शव पटना से छपरा लाया नहीं जा सका है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़