CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के निरिक्षण के लिए पहुंचे छपरा सांसद ने असपताल की स्थित को देख साफ तौर पर कहा वे दुःखी है. अस्पताल की स्थिति अत्यंत चिंता का विषय है इसे वे अपने एजेंडा में रखेगे. अस्पताल का ओटी, पट्टी कक्ष, ओपीडी, जनरल वार्ड, एक्सरे रूम का निरीक्षण कर रहे सांसद राजीव प्रताप रूडी को किसी हिस्से की व्यवस्था से संतोष नहीं दिखा.
अस्पताल की कुव्यवस्था को देख सांसद रुडी नाराज दिखे. हद तो तब हो गई जब सांसद, सिविल सार्जन के सामने ही कह दिए कि यहां से बाहर निकलवाइयें नही तो वे खुद ही बीमार पड़ जाएंगे. निरीक्षण के दौरान करीब 15 मिनट सांसद अस्पताल के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर वापस लौट गए । जाते जाते साफ तौर पर कहा कि वे दुखी है. उनके लिए इस पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इसे वे अपने एजेंडा में रखेंगे.
ओटी कक्ष के बगल मे ही सांसद को दिख गया कबाड़
निरीक्षण के दौरान पट्टी कक्ष से ओटी में पहुंचे राजीव प्रताप रूडी को ओटी कक्ष की हालात थोड़ी ठीक दिखी. कक्ष से निकलते ही ओटी के बगल में एक छोटा कमरा दिख गया जिस की स्थिति कबाड़ जैसी थी. थोड़ी देर रुके सांसद को ओटी कक्ष के ऊपर भी चारों तरफ मकड़ी के जाले लगे दिखाई दे दिए. नाराज सांसद ने चिकित्सा प्रभारी से सवाल किया तो चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन तिवारी कुछ जवाब नहीं दे सके.