सारण : मशरक में भैंस चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में दो पशु चोरों द्वारा भैंस चोरी करते हुए ग्रामीणों के द्वारा पकड़ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसमें मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सियरभुक्का गांव निवासी दिलीप राय पिता स्व किशुन राय ने थाना पुलिस को भैस चोरी करते सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव निवासी राजदेव महतो पिता काशीनाथ महतो और पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी सुरेश राय पिता नागेन्द्र राय को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ पुलिस के हवाले किया.

जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों चोरों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया. वही भैस पशुपालक दिलीप राय ने बताया कि सभी परिवार के सदस्य खाना खा कर सो रहें थें उसी में मध्य रात्रि से उनकी चाची बाथरूम जाने के लिए जगी तो देखी की दो चोर भैंस खोलकर ले जा रहे हैं जिस वह जोर जोर से चिल्लाने लगी जगे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों चोर को खदेड़कर कर पकड़ लिया और पुलिस ने के हवाले कर दिया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़