Chhapra Desk – सर्दी के मौसम को देखते हुए छपरा जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत मीरपुर जुअरा और सरायबक्स में महर्षि श्रीधर बाबा एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा 4 दर्जन गरीब, असहाय और जरूरमन्दों के बीच कंबल वितरण किया गया।गड़खा प्रखण्ड के मीरपुर जुआरा गांव में श्रीधर बाबा के शिष्य के मुरारी स्वामी द्वारा दिव्यांग, जरूरमन्दों और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया.
मौके पर प्रेम नाथ दास ,जदयू नेता प्रो मलय सिंह,सेवा निवृत एस आई टी के सिंह,मुखिया प्रतिनिधि भोला राय,सामाजिक कार्यकर्ता विकेश कुमार सिंह, मंजेश मांझी, बीटू कुमार, शशांक कुमार, चितरंजन सिंह, हरिहर राय आदि उपस्थित थे. वही सरायबक्स में संस्थापक सन्त श्रीधर दास महाराज आदि मौजूद थे. मौके पर श्रीधर बाबा ने कहाकि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे. मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है. कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है.
भगवान गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करने से अत्यधिक प्रसन्न होते हैं भगवान की पूजा करने से अच्छा कार्य किसी गरीब की सेवा करना है किसी जरूरतमंद को दान देना है भोजन कराना है. श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग और जरूरतमंदों के बीच कंबल, वस्त्र व अन्य सामग्री वितरण की जाती है.