CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में 3 महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक महिला की मौत जहां नदी और कुएं में डूबने से हुई है. वहीं एक महिला की मौत करंट लगने और तीसरी महिला की मौत सड़क हादसे में हुई है. जबकि एक युवक की कुएं में गिर कर डूबने से मौत हुई है. छपरा जिले के सहाजीतपुर थाना अंतर्गत अगरौली गांव स्थित घाघरी नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई.
मृत महिला की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी रसूलपुर गांव निवासी वीरेंद्र महतो की 50 वर्षीय पत्नी लायची कुंवर के रूप में की गई. जिसके बाद पुलिस ने इस बात की सूचना परिवार वालों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना में एक महिला की मौत करंट लगने से हुई है. करंट लगने से मृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलीगांव गांव निवासी श्यामलाल साह की 28 वर्षीय पत्नी सेजा देवी के रूप में की गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं तीसरी घटना में सड़क हादसे में घायल महिला की मौत पीएमसीएच में उपचार के क्रम में हुई है. मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के ढोंगहा गांव निवासी कामाख्या सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई. बताया था कि बीते दिन वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
जिसे छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उकी मौत हुई है. मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मांझी थाना अंतर्गत बंगरा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी पृथ्वीनाथ यादव के 22 धनपीत कुमार यादव के रूप में की गई है.
बताया था कि वह बीते दिन से लापता था. शव मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.