Chhapra Desk – सारण जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में सारण पुलिस ने कुल 41 वाहनों को जब्त किया है. जिसमें 40 बालू लदे ट्रक एवं एक स्कार्पियो शामिल है, जिससे ट्रकों को पासिंग कराया जाता था. वही अवैध बालू खनन एवं परिवहन मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर डंप किए गए 33150 सीएफटी वालों को जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक जब्त किए गए बालू की अनुमानित कीमत ₹1359150 है. बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.