CHHAPRA DESK – सारण जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को ले आठवीं कक्षा तक के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को 2 जनवरी से 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश सारण डीएम राजेश मीणा के द्वारा दिया गया है. वही आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाएं प्रातःकाल 9:00 बजे से 4:00 अपराह्न तक ही संचालित की जा सकेगी.
इस मामले में डीएम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 8:00 तक के बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधि को बंद रखा जाएगा. वहीं कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेंगीं. इस आदेश को लेकर जिला अधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेशित किया गया है.