CHHAPRA DESK – सारण जिला के मकेर थानान्तर्गत नोनिया टोली में शराब पीने से एक दर्जन मौत एवं दर्जनभर बीमार होने के मामले में दर्ज कांड के मुख्य अभियुक्त एवं शराब कारोबारी सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं शराब कारोबारियों के पास से जब्त 96 लीटर शराब को जांच के लिए एफ एस एल भेजा गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि बीते 2 अगस्त को मकेर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी.
वहीं दर्जनभर लोग बीमार हुए थे, जिनमें कई की आंखों की रोशनी चली गई. उस मामले में दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में भेल्दी थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामानंद मांझी, गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार राय, मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मोहन राय एवं परसा थाना क्षेत्र के तितरा गांव निवासी प्रकाश सिंह शामिल हैं.
एसपी नछ बताया कि रामानंद मांझी अवैध शराब बेचने के मामले में कई बार जा चुका है. उक्त शराब मामले में 05 अगस्त को कांड संख्या-178/22 भादवि की धारा-328/2008/304/ 12024 एवं 37 (1) (2) दर्ज किया गया था तथा नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उक्त मामले में सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में में विशेष दल गठित किया गया था. उक्त मामले में अब तक कुल पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
वही शराब कारोबारियों के पास से बरामद 96 लीटर देसी शराब को जांच के लिए एफ एस एल भेजा जा रहा है. निरंतर अपुलिस सारण राया में पूर्व में प्राथमिक एवं 45 क्तों जामुन पान से 25 लीटर देशी शराब बरामद किया है इस का एवं बरामद देशका है. वहीं परम्परागत एवं तकनीकी अनुसंधान से सप्लाई चैन नेटवर्क में शामिल शराब कारोबारियों की पहचान स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है.