Chhapra Desk – सारण में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर 42 अभियुक्तों को जेल भेजा है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था. 24 घंटे की इस अभियान में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से जहां 835 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया.
वहीं 20 शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है. वहीं इस दौरान पुलिस ने हत्या एवं हत्या मामले में पांच, मद्य निषेध के मामले में 16 सहित कुल 42 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं इस अभियान के दौरान पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल, गैस सिलेंडर, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण एवं शराब बनाने के प्रयोग में लाया जाने वाला जावा महुआ भी बरामद किया है. वहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ₹18500 का जुर्माना भी वसूला गया है.