CHHAPRA DESK – भोजपुरी के शेक्सपियर लोककवि भिखारी ठाकुर की जयंती उनके पैतृक आवास कुतुबपुर दियर सहित सारण के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई. छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर स्थापित उनकी मूर्ति एवं तैल चित्र पर सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा, एडीएम डॉक्टर गगन, डीडीसी अमित कुमार, एसपी संतोष कुमार सिंह सहित आला अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. वहीं सदर प्रखण्ड के कुतुबपुर गांव में स्व भिखारी ठाकुर की 135वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.
इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी आगत अतिथियों ने भिखारी ठाकुर आश्रम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमे सर्वप्रथम प्रभुनाथ ठाकुर मंडली द्वारा मंगलाचरण “मंगल भवन अमंगल हारी” रामा हो रामा” से शुरुआत की गयी. साथ ही मंडली द्वारा “विदेशिया” नाटक की भी प्रस्तुति की गयी.
वही भोजपुरी गायक प्रियंका सिंह एवं अरुण अलबेला द्वारा भिखारी ठाकुर द्वारा गाए गये गीतों की प्रस्तुति की गयी एवं जैनेंद्र दोस्त द्वारा “पिया निशईल” नामक नाटक की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर मुख्य रुप से डीडीसी सारण, डीसीएलआर सदर, सदर बीडीओ आनन्द कुमार विभूति, सीओ सतेन्द्र सिंह, स्थानीय मुखिया सतेन्द्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, स्व भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, चन्दन राय, चुनमुन गुप्ता, राधामोहन राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.