सारण में पहली बार हुआ सरयू महा आरती का आयोजन ; सरयू नदी के तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सारण में पहली बार हुआ सरयू महा आरती का आयोजन ; सरयू नदी के तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

CHHAPRA DESK – छपरा जिले में पहली बार सरयू नदी के तट पर सरयू महा आरती का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन जिले के रिविलगंज अंतर्गत सरयू नदी के तट पर अवस्थित प्रसिद्ध श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट पर किया गया. बता दें कि जिले में अभी तक चिरांद स्थित गंगा नदी तट पर गंगा महाआरती का आयोजन हो रहा है. जबकि पहली बार सरयू महा आरती का आयोजन जिले में किया गया है.

इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया और काफी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे रात्रि तक सरयू नदी के तट पर जमे रहे. इस दौरान भक्तिमय वातावरण में सभी लोग जयकारा लगा रहे. जिसके बाद हरिद्वार से पधारे बटुकों के द्वारा 5 सहस्त्र दीपों से सरयू मैया की आरती की गई. इस आयोजन को लेकर भक्तिमय वातावरण बना रहा. मौके पर स्थानीय विधायक के साथ अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे. वहीं सरयू महाआरती के हजारों लोग सरयू के तट पर गवाह बने.

Loading

E-paper धार्मिक