सारण में फर्जी दस्तावेज पर दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिए जाने पर लोगो ने रिविलगंज अंचल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

सारण में फर्जी दस्तावेज पर दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिए जाने पर लोगो ने रिविलगंज अंचल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रागंण में फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल खारिज किए जाने के मामले पर आक्रोशित लोगों ने सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के निवासी शेख गुलाम रसूल के पुत्र गुलाम गौस द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर रिविलगंज अंचल कार्यालय एवं थाने में दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन किया गया. जिसका हमलोग अवैध करार कराते हुए उसको अस्वीकृत करा दिया गया. जिसके बाद गुलाम गौस डीसीएलआर व एडीएम के यहां गए और पैसा पैरवी के बल पर आदेश लेकर आए. 302/2021-22 एवं नया दाखिल खारिज संख्या 113/2022-23 द्वारा अवैध ढंग से कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन लोगो के द्वारा बताया गया कि सच्ची छाया प्रति वे लोग निबंधन कार्यालय से निकाल चुके हैं. जिस डेट में 01- 06-79 दस्तावेज संख्या 249 इशू हुआ है उस डेट में निबंधक कार्यलय में उस नाम या उस दस्तावेज का कोई जिक्र नहीं है. उस डेट में किसी प्रकार का निबंधन हुआ ही नहीं हैं. उस डेट में 70-40 सीरियल नंबर से दस्तावेज सुरू हुआ है, जो की 249 दस्तावेज फर्जी साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो हम लोग अंचल कार्यालय का कामकाज बाधित कर सीओ साहब का घेराव करेंगे. जिसकी पूरी जवाबदेही जिला एवं स्थानीय प्रशासन की होगी. वही इस मामले में अंचल सीओ संगीता कुमारी ने कहा कि जो मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार लगाया जा रहा है. हमारे द्वारा यह केस पूर्व में अस्वीकृत कर दिया गया है, डीसीएलआर का फैसला आया है. डीसीएलआर के फैसले को कंप्लायंस करने के लिए इस केस को आगे बढ़ाया गया है. प्रदर्शन करने वाले में विक्रमा सिंह कुशवाहा, नागेंद्र सिंह, रामबाबू राय धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मोहन सिंह, चंद्र उदय सिंह, किशोर सिंह पप्पू, शमशेर खान, अनवरी बेगम, मुन्नी खातून के अलावा दर्जनों लोग शामिल रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़