सारण में राजकीय सम्मान के साथ मनी अटल जयंती ; डीएम सहित सभी पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण

सारण में राजकीय सम्मान के साथ मनी अटल जयंती ; डीएम सहित सभी पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण

CHHAPRA DESK – भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सारण समाहरणालय परिसर में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जहां स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एवं उपविकास आयुक्त अमित कुमार के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गणों ने माल्यार्पण किया. विदित हो कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के महान व्यक्तित्व, अपूर्व कृतित्व एवं देश के बहुमुखी विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को उनकी जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है.

वहीं जिले के सदर प्रखण्ड स्थित चिरांद गांव मे पुर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष हरेश्वर सिंह की अध्यक्षता सुशासन दिवस के रुप मे मनायी गयी. इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से अरविन्द सिंह, रघुनाथ सिंह, हरिमोहन, नवलकिशोर प्रसाद, राजकुमार, नीलकमल प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

वहीं गडखा मंडल के मौजमपुर शक्ति केन्द्र पर गडखा मंडल भारतीय जनता पार्टी के गडखा मंडल उपाध्यक्ष सह मौजमपुर के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह के आवास सह कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सुना गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से भाजपा के कार्यकर्ता धनंजय सिंह, शनि सिंह, शंभु सिंह, छोटा बाबु, रमोज राय, राजकिशोर राय, परमहंस मिस्त्री, राम सिगार शर्मा, पप्पू भगत, लालबाबु शर्मा, श्री भगवान ठाकुर, विजय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Loading

E-paper