CHHAPRA DESK – सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के न्यायाधीश-सह-सचिव ने बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त निर्देश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के निर्देश के आलोक में संविधान दिवस/सप्ताह के उपलक्ष्य में कल 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला स्कूल में Eassy Writing on fundamental duties & rights विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए पारा विधिक स्वयं सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके द्वारा बताया गया कि संविधान दिवस/सप्ताह के उपलक्ष्य में 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, एकमा में Quiz Competition कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके लिए पारा विधिक स्वयं सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं 01 दिसंबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, मढ़ौरा, सारण में Painting Competition कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके लिए पारा विधिक स्वयं सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं 02 जनवरी को पूर्वाह्न 11ः00 बजे विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के तत्वाधान में शिव दुलारी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, सोनपुर में Debate Competition on fundamental duties @ rights कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके लिए पारा विधिक स्वयं सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है.