सारण में 29-30 नवम्बर को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन : सारण डीएम

सारण में 29-30 नवम्बर को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन : सारण डीएम

CHHAPRA DESK – सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा गया कि इस वर्ष 29 एवं 30 नवम्बर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन एकता भवन, छपरा में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 04 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. इसके लिए युवा कलाकारों से 28 नवम्बर तक महोत्सव में भाग लेंने हेतु आवेदन प्राप्त किये जाएंगे.

बैठक में महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा बताया गया कि
राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 में राज्य के सहभागिता हेतु विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकारों का जिला स्तर पर इस महोत्सव के माध्यम से चयन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 15-35 वर्ष के युवा कलाकार विभिन्न विधाओं के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा में दिनांक 28 नवंबर के अपराह्न 12 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते है. महोत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता (हिन्दी और अंग्रेजी) चाझुष कला में परागंत कलाकारों का चयन किया जाएगा.

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोक गाथा एवं एकल लोकगीत, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई पखावज एवं चाझुष कला राष्ट्रीय युवा उत्सव में अंतगर्त प्रतियोगता श्रेणी में सम्मलित नही है. समूह गायन में संगत कलाकारों के साथ कुल संख्या 10 होगी. समूह लोकनृत्य में संगत कलाकारों सहित कुल कलाकारों की संख्या 20 होगी. नृत्य, गायन, एवं वाद्य वादन पारंपरिक होगी. एकांकी नाटक में अधिकतम संख्या 12 होगी. हिन्दी भाषा के कलाकार भाग ले सकते है. शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मिणीपुरी तथा कच्चीपुड़ी) की प्रस्तृति जकल होगी. संगत कलाकारों सहित अधिकतम 5 कलाकार हो सकते है.

इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष के उपर के हो सकते है. शास्त्रीय गायन में एकल प्रस्तृति संगत कलाकार सहित 03 सदस्य (हिन्दुस्तानी/कर्नाटकी शैली), शास्त्री वादन, कला प्रस्तृति, एकल प्रस्तृति, संगत कलाकार सहित 03 सदस्य (हिन्दुस्तानी/कर्नाटकी शैली), सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, मृदगम, हारमोनियम वादन सुगम एकल, कलाकार सहित 03 सदस्य (हिन्दुस्तानी/कर्नाटकी शैली), वक्तृता हिन्दी या अंग्रेजी एकल में होगी.

Loading

12
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़