सारण में 75 करोड़ की लागत से बनेगा अमनौर बाइपास पथ, जाम से मिलेगी निजात

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर-सोनहो बाजार में लगने वाले महाजाम से लोगों को जल्द निजात मिलेगी. केंद्र सरकार ने बाइपास पथ निर्माण की स्वीकृति दे दिया। जल्द ही 75 करोड़ की लागत से अमनौर बाइपास सड़क निर्माण होगी. इसकी जानकारी देते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बाइपास पथ बहुत जल्द बनेगा. इसके लिए मैं भी काफी दिनों से प्रयासरत था.

अमनौर बाइपास नये राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ते हुए सोनहो-अमनौर-भेल्दी-मढौरा-तरैया होते हुए डुमरिया घाट तक जायेगी. श्री रुडी ने प्रस्तावित नक्शे को दिखाते हुए कहा कि इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जायेगा. अब नये राजमार्ग द्वारा पटना से अमनौर आने में पहले से कम समय लगेगा. बाइपास सड़क के बनने से जहां ट्राफिक जाम से उपर्युक्त बाजारों को निजात मिलेगी.

साथ ही ब्यापार का मार्ग प्रशस्त होगा व रोजगार के भी अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सबका साथ व सबका विकास रूपी महा अभियान के तहत रासन, बिजली, अच्छी सड़के, स्वच्छ पेयजल, घर -घर रसोई गैस व प्रधानमंत्री आवास जैसी सुविधाएं आज लोगों को काफी राहत दे रही है.

इस मौके पर सांसद रूडी ने लोगोः की फरियादे भी सुनी और समस्याओं का समाधान भी किया. इस दौरान मुख्य रुप से कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सोनपुर तारकेश्वर कुमार, भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश कुमार सिंह, ब्रज सिंह, रामाकांत सिंह, ई.सत्येन्द्र कुमार,कामेश्वर ओझा,संतोष सिंह आदि लोग शामिल थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़