सारण : मॉब लिंचिंग मामले में कोपा पुलिस ने पांच नामजद व करीब दो दर्जन अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की प्राथमिकी ; दूसरी प्राथमिकी मांझी थाने में मृत सोनू की मां ने अपराधियों के विरुद्ध करायी दर्ज

Chhapra Desk-  सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत सबद्रा मोड़ के समीप बीते दिन स्थानीय नटवर बीरबल गांव निवासी नागेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव की हत्या कर बाइक से भाग रहे दो अपराधियों का पीछा कर उग्र भीड़ ने जहां पटना के महेंद्रु नया टोला निवासी अभिनव झा उर्फ गोलू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, वही उसके साथी गया जिले के बेलागंज निवासी कुमार सौरव को अधमरा कर दिया था. जिसका इलाज फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. उक्त मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जहां कोपा थाने में चौकीदार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है. वही मांझी थाने में अपराधियों की गोली से मृत सोनू की मां के द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में दो-दो प्राथमिकी दर्ज हुई है.

कोपा थाने में दर्ज हुई पहली प्राथमिकी

कोपा थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा एक अपराधी की पीट-पीट कर उग्र भीड़ द्वारा मौत के घाट उतारने और दूसरे अपराधी को पीटकर अधमरा किए जाने के मामले में थाने के चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.हजिनमें  पांच लोगों को नामजद किया गया है. वहीं वीडियो के आधार पर करीब दो  दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिक दर्ज की गई है. जिसके अनुसार इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है.

दूसरी प्राथमिकी मांझी थाना में मृतक की मां ने कराई दर्ज

पुलिस व आर्मी की तैयारी कर रहे सोनू कुमार यादव की हत्या के मामले में उसकी मां लीलावती देवी के बयान पर मांझी थाना में मृत व घायल दोनों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृत अपराधी की पहचान पटना के अभिनव आनंद झा उर्फ गोलू झा के रूप में हुई है. जबकि गम्भीर रूप से घायल अपराधी गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी रामेश्वर चौधरी के पुत्र कुमार सौरभ चौधरी बताया जाता है. जिसका इलाज पुलिस के देखरेख में सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़