सारण : रात्रि गश्ती के दौरान सो रहे दो पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया निलंबित ; ट्रकों से अवैध वसूली में गृहरक्षक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Chhapra Desk-  छपरा में रात्रि गश्ती के दौरान वाहन में सो रहे दो पुलिस पदाधिकारियों को सारण एसपी संतोष कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वही ट्रक चालकों से अवैध वसूली के जुर्म में एक एक गृह रक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि सारण एसपी के द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान सभी थाना को निर्देश दिया गया कि रात्रि गश्ती में तेजी लावे. इसी सिलसिले में एसपी श्री कुमार के द्वारा शहर में रात्रि गस्ती का जायजा लेने के साथ कई थानों का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने रात्रि गस्ती के दौरान शहर के साहिबगंज बाजार के समीप गस्ती वाहन में नगर थाना के पुअनि मोहम्मद जफरुद्दीन को सोते हुए पाया गया. जिसके बाद कर्तव्य हीनता के आरोप में उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद एसपी रिविलगंज थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां गस्ती वाहन में रिविलगंज थाना के सअनि अरुण कुमार को कंबल ओढ़कर सोते पाया गया. जिसको लेकर उन्हें भी कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल निलंबित कर दिया गया. वही निरीक्षण के क्रम में भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के समीप गृह रक्षक रंजू प्रसाद को ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पाया गया. जिसके बाद उक्त. गृह रक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

निरीक्षण के क्रम में एसपी के द्वारा मांझी थाना का भी निरीक्षण किया गया. इस मामले में एसपी श्री कुमार ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के लिए वे सदैव प्रयासरत हैं. वहीं अपराध नियंत्रण को लेकर रात्रि गस्ती पर भी विशेष बल दिया जा रहा है. जिसका समय समय पर उनके द्वारा स्वयं औचक निरीक्षण किया जाता है. इस निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा नगर थाना के एवं रिविलगंज थाना के दो पुलिस पदाधिकारी को रात्रि गस्ती के दौरान सोते पाए जाने के कारण कर्तव्य हीनता एवं आदेश उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. वहीं ब्रह्मपुर पुल के समीप ट्रक चालकों से अवैध वसूली के जुर्म में एक गृह रक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले एवं गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ उनके द्वारा कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रखा जाएगा. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़