सारण : रूडी के घर मे आकर फिर रूडी को जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ललकारा

Chhapra Desk – सारण जिले के मकेर और अमनौर में जहरीली शराब पीने से मृत लोगो के परिजनों से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सांसद रूडी सहित अन्य नेताओ और प्रशासन के अधिकारियों पर जमकर हमला बोला और सैकड़ों की भीड़ में खूब खरी खोटी कह डाली. उन्होंने लोगों से पूछा कहा है सांसद विधायक? क्यो नही आये मिलने ? पप्पू यादव सारण जिला के मकेर और अमनौर प्रखंड के शराब से मरे लोगो के परिजनों से मिलने आये थे. इस दौरान उन्होंने तारा अमनौर पंचायत के जगदीशपुर जनता बाजार में बीते दिन जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोंगों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. सभी पीड़ित परिवार को दस दस हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की.

इस दौरान पप्पू यादव ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं का राज है. लगातार प्रदेश के सभी जिलों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. जिन पीड़ित परिवारों से पप्पू यादव मिले उनमें मकेर के जगदीशपुर निवासी मुन्ना महतो, नौका डीह निवासी भरत राय,
नंदन कैतूका निवासी बृज बिहारी राय, तारा अमनौर निवासी सूरज कुमार रजक, अमनौर के परमानंद छपरा निवासी मिथलेश सिंह आदि का नाम शामिल है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़