सारण : वायरल वीडियो के आधार पर दोनों हाथ में पिस्टल लहराने वाला युवक गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत झखड़ा गांव से तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच उपरांत दोनों हाथ में पिस्टल लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र रवि सिंह बताया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर अमनौर थानान्तर्गत दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराते हुए अभियुक्त रवि सिंह को 01 लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

विदित हो कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर नृत्य कार्यक्रम में एक व्यक्ति के द्वारा महिला नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए अपने दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराने से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा मढौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अमनौर को वायरल वीडियो का सत्यापन कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था. सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष अमनौर थाना के द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे जन्मदिन के कार्यक्रम में नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए अपने दोनो हाथो में अवैध हथियार लहराते हुए व्यक्ति की पहचान रवि सिंह के रूप में की गई.

जिसे पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 01 लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में अमनौर थानान्तर्गत कांड सं0-110 / 22 , दिनांक 27.04.22 , धारा -188 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / ( 9 ) दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है

Loading

Crime E-paper