सारण विशेष : मॉब लिंचिंग के शिकार दोनों अपराधियों की हुई पहचान

Chhapra Desk-  सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत सबद्रा गांव के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधी मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए हैं. जिसमें एक अपराधी की मौके पर लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वहीं दूसरे अपराधी को पुलिस ने बचाकर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती अपराधी को उपचार के दौरान होश आने के बाद दोनों अपराधियों की पहचान की गई. जिसमें उपचाररत अपराधी गया जिले के बेलागंज गांव निवासी कुमार सौरभ बताया गया है. वहीं ग्रामीणों की पिटाई से मृत अपराधी की पहचान पटना के महेंद्रू नया टोला निवासी अभिनव झा उर्फ गोलू के रूप में की गई है.

सौरव चला रहा था बाइक और गोलू ने सोनू के सिर में मारी थी गोली

छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे अपराधी कुमार सौरव के द्वारा बताया गया कि पटना के महेंद्रू नया टोला निवासी अभिनव झा उर्फ गोलू के साथ बाइक से अपने ससुराल महाराजगंज जा रहा था. उसी क्रम में गोलू के द्वारा रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि सदर अस्पताल में बयान के दौरान सौरव इस आपराधिक घटना के विषय में कुछ भी बताने से परहेज करता रहा. क्योंकि उसके बयान के अनुसार वह महाराजगंज के इंदौली अपने ससुराल जा रहा था. उनके द्वारा बताया गया कि स्थानीय निवासी कमलेश कुमार उसके ससुर है एवं मुन्ना कुमार साला है. जबकि यह घटना महाराजगंज जाने वाले रूट से विपरीत छपरा से मांझी जाने वाले रूट में घटित हुई है.

मॉब लिंचिंग का शिकार गोलू के पास से बरामद किया गया हत्या में प्रयुक्त पिस्टल

बताते चलें कि दोनों अपराधी जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबद्रा मोड़ के पास मोबाइल व बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर मांझी थाना क्षेत्र के नटवर वीरबल गांव निवासी नागेन्द्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव के सिर में गोल्ड मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों अपराधी बाइक से भाग रहे थे. तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जुट गये और ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. इसी बीच छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित कोपा थाना अंतर्गत एनएच-531 पर पियनो गांव के समीप अपराधियों के बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई और अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे. तभी पीछे से आ रही भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दिया. जिससे अपराध कर्मी अभिनव झा उर्फ गोलू की मौके पर मौत हो गई. वहीं उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं दूसरे अपराधी कुमार सौरभ को पुलिस ने भीड़ से बचाकर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़