सारण सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की लगाई तलाश, कहा, सुधर जाइये

Chhapra Desk – सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने गुरुवार की रात्रि छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने जहां चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिए, वहीं उन्होंने दो टूक में कहा कि सभी सुधर जाइए. कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों का बीएचपी मंगवाया. जिसके बाद प्रत्येक मरीज के इलाज के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल किया. वहीं अनेक मरीजों के बीएसटी में त्रुटि पाते हुए उन्होंने जहां चिकित्सकों की क्लास लगाई. वहीं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया, जिससे कि वे किसी भी इमरजेंसी मरीज को तुरंत कैसे हैंडल करें. उन्होंने कहा कि आप सभी चिकित्सा सुविधा एवं सेवा में सुधार लाएं. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एक चिकित्सक की काटी गई हाजिरी

सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने इमरजेंसी वार्ड के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के ड्यूटी चार्ट को मंगवाया और उन्होंने ड्यूटी के दौरान एक चिकित्सक को अनुपस्थित पाया. जबकि रजिस्टर में चिकित्सक की हाजिरी को कटा नहीं गया था. जिसको लेकर उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई गई. उन्होंने कहा कि यह मिलीभगत नहीं चलेगी.

इससे पहले भी उस चिकित्सक के द्वारा समय से पूर्व अस्पताल छोड़े जाने का मामला सामने आया था. उस दौरान उनको अलर्ट किया गया था, लेकिन लगातार लापरवाही सामने आ रही है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर कोई भी चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित रहता है तो उसकी हाजिरी तत्क्षण जरूर काट दे. वहीं उपस्थित चिकित्सक से स्पष्टीकरण की मांग भी उनके द्वारा किया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़