सारण : हरिहरनाथ मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा हरि और हर का किया पूजा अर्चना

Chhapra Desk-  बिहार के प्रशिद्ध सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर, दक्षिण मुखी काली मंदिर सहित बिहार के तमाम मंदिर, मस्जिद जो कोरोना के तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार ने 1 माह तक सभी मंदिर- मस्जिद के पट द्वार भक्तो के पूजा अर्चना करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. बिहार सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित की संख्या में कमी होते देख सभी मंदिर मस्जिद के पट द्वार कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए खोलने का आदेश दिया. सोमवार के दिन हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करते हुए भक्त जनों के लिए पट द्वार खोल दिया गया. भक्तजन और श्रद्धालुओं ने मंदिर के पट द्वार खोलते ही बाबा हरिहरनाथ की जयकारों से गुजते हुए मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर बाबा हरि और हर की पूजा अर्चना करने के लिए ताता लगा दिया.

इस पूजा अर्चना में कोविड-19 के पालन करते हुए श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों ने बाबा हरि और हर का पूजा अर्चना विधि विधान के साथ करते दिखे. मंदिर के पट द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह- उमंग देखी गई वहीं मंदिर के स्थित आसपास के दुकानदारों एवं पंडा पुजारियों के मंदिर पट द्वार खुलते ही चेहरे पर चमक देखी गई साथ ही सामान की खरीद बिक्री होने से उन दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई. मंदिर के सचिव विजय कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार के दिन से मंदिर का पट द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. जो भी भक्तगण मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करते हुए मास्क पहनकर ही मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि भक्तों के प्रवेश करने से पूर्व मंदिर परिसरों को सनराइज से छिड़काव किया गया था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़