सावन के पहले दिन तेज आंधी तूफान के पास बाद झमाझम हुई बारिश ; लोगों ने ली राहत की सांस

सावन के पहले दिन तेज आंधी तूफान के पास बाद झमाझम हुई बारिश ; लोगों ने ली राहत की सांस

CHHAPRA DESK – लगातार तेज उमस भरी गर्मी और तपती धूप के बीच सावन के पहले दिन छपरा जिले में तेज आंधी तूफान और गरज के साथ जमकर बारिश हुई. हालांकि आधे घंटे के अंदर मौसम साफ हो गया. लेकिन आधे घंटे की इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. दिनभर तेज तपती धूप के बीच लोग त्राहिमाम कर रहे थे.

ऐसे में भगवान शिव का महीना सावन की शुरुआत आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश लोगों को काफी सुकून देने वाला साबित हुआ. चिलचिलाती धूप के बाद इस बारिश ने लोगों को सावन महीने का एहसास भी करा दिया. वैसे आधे घंटे की इस बारिश से लोगों को काफी सुकून मिला है. क्योंकि सबकी निगाहें आसमान की तरफ टिकी हुई थी.

बता दें कि इस बार कम वर्षा होने के कारण गर्मी के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई थी. लोग सोंच रहे थे कि इस तपती गर्मी में बाबा धाम के लिए कांवर यात्रा किस प्रकार की जाएगी. तब तक भगवान शिव ने सावन का अहसास बादल और बारिश से करवा दिया.

Loading

E-paper