Sikta Desk – सिकटा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा आयोजित बैठक का बहिष्कार मुखिया संघ द्वारा कर दिया गया है. आरोप है कि पिछले 23 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक मिलन समारोह सह बैठक में बीपीआरओ द्वारा सभी मुखिया को अपमानित किया गया था साथ ही डोंगल एक्टिवेट के सवाल पर भी कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया. इसके साथ ही मुखिया संघ ने कार्यपालक सहायक बृजकिशोर प्रसाद पर भी बार बार जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने की बात कही गई है. इस घटना से आहत मुखिया संघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जब तक डोंगल एक्टिवेट नही हो जाता है तब तक मुखिया संघ किसी भी बैठक में भाग नही लेगी.
जानकारी देते हुए मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का सिलसिला जारी है. कभी बीपीआरओ तो कभी कार्यपालक सहायक द्वारा अपमानित किया जा रहा है. इस संबंध में एक आवेदन डीपीआरओ बेतिया को दिया गया था। वावजूद इसपर अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई. अब जबतक डोंगल एक्टिवेट नही हो जाता है तब तक मुखिया संघ किसी भी बैठक में भाग नही लेगी. इस दौरान मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह हरेंद्र दास जहाँगीर आलम, मुखिया पति तबरेज आलम, रूपेश कुमार गुप्ता,समेत कई अन्य मुखिया शामिल रहे.
साभार – अमर कुमार सिकटा