सिवान आरपीएफ टीम ने एसके टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान पर छा’पेमारी कर अ’वैध ई टिकट के कारोबार का किया खु’लासा

सिवान आरपीएफ टीम ने एसके टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान पर छा’पेमारी कर अ’वैध ई टिकट के कारोबार का किया खु’लासा

SIWAN DESK –  रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है. इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल/सिवान द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सिवान जिले के तरवारा बाजार स्थित एसके टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान पर छापा मारकर पर्सनल यूजर आईडी पर रेल ई टिकट बना कर, उसके अवैध कारोबार में संलिप्त दूकानदार उपेंद्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया.

जिसके पास से Personal users ID kinkar45, Hukum6498,DJ0032,UPT16,Gas1j पर Mobile number 9576343317 के मध्यम से कुल 04 अदद रेल ई टिकट, जिसकी कीमत रूपये 7905.80 तथा बड़ी संख्या में उक्त पर्सनल यूजर आईडी पर बने ई टिकटों के बुकिंग हिस्ट्री का विवरण बरामद किया गया.

 

इस छापे में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान के उप निरीक्षक ./ संजय कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक /शैलेंद्र पांडेय, कांस्टेबल आबिद अली व कांस्टेबल अभिषेक कुमार भारती सहित रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया .
गिरफ्तार अभियुक्त जिले के जीबी नगर निवासी उपेंद्र कुमार तिवारी बताया गया है.

जिसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान पर मुकदमा अपराध संख्या 442/23 U/S 143 रेल अधिनियम S/V उपेंद्र कुमार तिवारी गिरफ्तार व तारकेश्वर तिवारी उर्फ प्रीतम तिवारी फरार वांछित पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान द्वारा की जा रही है.

Loading

13
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़