SIWAN DESK – इरादे पक्के हों और मंजिल को पानी के लिए कड़ी मेहनत की जाय तो कोई भी मंजिल पा सकता है और नये मुकाम को हासिल कर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से दर्ज करा सकता है. ऐसा ही कुछ बड़हरिया प्रखंड के कुड़वां पंचायत के सुरवालिया गांव की निवासी ममता कुमारी कुशवाहा ने कर दिखाया. ममता ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि अपने गुरुजनों के साथ ही अपने शहर का भी नाम रोशन कर दिखाया है.
सुरवालिया निवासी राज मिस्त्री बृजलाल प्रसाद व गृहिणी लीलावती देवी की पुत्री ममता कुमारी ने प्रारंभिक शिक्षा सिवान के महावीरी सरस्वती विध्या मंदिर मखदूम सराय , इंटर डीएवी कॉलेज व बीएससी शिक्षा बलिया यूपी में प्राप्त की. उसके बाद प्रयागराज स्थित स्टेट विश्वविधाल्य प्रयागराज केंपस मैं परास्नातक कृषि विज्ञान में गोल्ड मेडल प्राप्त कर टाॅपर बनी. ममता ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने नाम के साथ साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. यूनिवर्सिटी टाॅप करने पर रज्जु भैया स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा नैनी में स्थित केंपस में कन्वोकेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया.
जिसमें यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा ममता कुमारी को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.यह खबर प्राप्त होते ही सुरवालिया वासियों के साथ साथ रिश्तेदारों ने ममता कुमारी के निवास पर उनके पिता बृजलाल प्रसाद व माता लीलावती देवी व परिवार के अन्य लोगो को बधाई दी. ममता के चाचा सत्येंद्र प्रसाद एक शिक्षक, चाची गृहिणी हैं. उन्होंने बताया की आगे की पढ़ाई अब्रॉड( ABROAD) से करना चाहती है.
जिसकी तैयारी मे लगी है. ममता का लक्ष्य अपने विषय मे गहन रिसर्च करना और प्राध्यापक बनना है. गोल्ड मेडल लेने के बाद उसने बताया कि पढ़ना और पढ़ाना उसका शौक है. गोल्ड मेडल से उसे भविष्य मे और बेहतर करने की ऊर्जा मिली है. माता-पिता व परिजनो के साथ-साथ अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन का अनुपालन करते हुये तथा मित्रो के सहयोग से वे इस मुकाम पर पहुंची है परंतु उसे अभी बहुत दूर जाना है.